नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी corona से हालात खराब होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर फिर एक बार कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है और केंद्र सरकार से जल्द से जल्द मदद करने को कहा।
ट्वीट :
Serious oxygen crisis persists in Delhi. I again urge centre to urgently provide oxygen to Delhi. Some hospitals are left with just a few hours of oxygen.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2021
आगे एक और ट्वीट में केजरीवाल ने कहा की वे अपने दोनो हाथ जोड़ एक केंद्र से सिफारिश कर रहे हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को जल्द पूरा किया जाए वरना राजधानी में बहुत डरावनी स्थिति बन सकती है।
I urge central govt wid folded hands to urgently provide oxygen to Delhi https://t.co/ElqckwAWT0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2021
इसके पहले भी केजीरवाल ने केंद्र पर निशाना साधा था कि मोदी सरकार दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन देश के दूसरे हिस्सों में भेज रही है। एक न्यूज़ चैनल के सूत्रों के मुताबिक राजधानी के दो बड़े अस्पताल ‘ max ग्रुप ‘ और ‘ गंगाराम हॉस्पिटल ‘ में अब सिर्फ कुछ घंटों की ऑक्सीजन बची है।