TTN Desk
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडली में एक रैली के दौरान आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं. केजरीवाल के वादे पूरे नहीं होते, खिंचते रहते हैं.
O केजरीवाल को अम्बेडकर विरोधी भी कहा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को संविधान और अंबेडकर विरोधी बताया. आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं जो कभी पूरे नहीं होते हैं.
O राहुल-प्रियंका पर कहा- ” फैशन फैशन खेल रहे भाई बहन
आकाश आनंद ने कहा, भाजपा पर दो शब्द बोल भी सकता हूं, कांग्रेस पर तो कुछ भी बोलना बेकार है। कांग्रेस के भाई-बहन हैं, इन्हें फैशन-फैशन खेलने से फुरसत मिलती नहीं। सांसद में नीली टी-शर्ट और नीली साड़ी पहनकर नाटक पूरा कर लेते हैं। जिन राज्यों में इनकी सरकारें हैं, वहां तो हमारे समाज को सम्मान दे नहीं पाए। दिल्ली चुनाव सर पर हैं, तो इन्हें फैशन-फैशन खेलना है।