Times of India की खबर है कि भारतीय रेल ने सभी ज़ोन में एक सर्कुलर जारी करते हुए सूचना दी है कि ज़ोन को 12 अगस्त तक कराई गई सभी यात्री टिकटों का पूरा रिफंड यात्रियों को देना होगा। दूसरे शब्दों में इसका मतलब यह निकलता है कि 12 अगस्त तक सभी ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। और फिलहाल चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन ज्यो का त्यों बना रहेगा। और हो सकता है कुछ जगहों पर डिमांड कों देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएं। ऐसा होने पर वे ट्रेन भी स्पेशल ट्रेन की तरह ही परिचालित होंगी। और यात्रियों को नए सिरे से उनकी टिकट बुक करनी होगी।