तो इस वजह से आईपीएल का पूरा सीजन छोड़ स्वदेश लौटे सुरेश रैना :

दिल्ली। पठानकोट के थरियाल गांव में 19 अगस्त की रात बदमाशों ने सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार के घर पर हमला कर दिया। जिसमें अशोक कुमार की मौत हो गई जबकि उनके दोनों बेटों कौशल और अमन के साथ पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक अशोक कुमार, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना के फूफा हैं।
दरअसल, बदमाशों ने लूटपाट के मकसद से सुरेश रैना के फूफा के घर पर हमला किया था। हमलावरों ने बेसबॉल बैट और रॉड से घरवालों पर हमला किया। जिसमें सुरेश रैना की बुआ आशा देवी की हालत गंभीर है। पहले पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अशोक कुमार का सुरेश रैना से संबंध होने की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मामले की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है। जिसका नेतृत्व एसपी प्रभजोत सिंह विर्क कर रहे हैं। गौरतलब है कि फूफा के निधन के बाद और अपने परिवार में घटे इस हादसे के चलते क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल दौरा बीच में छोडकर स्वदेश वापसी की है। अब वो इस सीजन में आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।