फोटो: दान न लेने का अदानी फाउंडेशन को भेजा गया पत्र,तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी
TTN Desk
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा, कि राज्य सरकार यहां स्थापित की जा रही यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी’ के लिए अदाणी समूह के 100 करोड़ रुपये के दान को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया. क्योंकि अडानी की घोषणा से ‘अनावश्यक चर्चा’ को बढ़ावा मिला कि यदि दान स्वीकार कर लिया गया, तो यह राज्य सरकार या मुख्यमंत्री के पक्ष में प्रतीत हो सकता है.
O छवि को नुकसान पहुंच सकता है : रेड्डी
सीएम रेड्डी ने कहा कि अभी तक तेलंगाना सरकार ने अदाणी समूह सहित किसी भी संगठन से अपने खाते में एक भी रुपया स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा, मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी ऐसी अनावश्यक चर्चाओं और स्थितियों में शामिल नहीं होना चाहते हैं. जिससे राज्य सरकार या मेरी छवि को नुकसान पहुंचे. इसीलिए राज्य सरकार की ओर से हमारे अधिकारी जयेश रंजन ने अदाणी को एक पत्र लिखा है.
O अक्टूबर महीने में मिले थे रेड्डी से अदानी ,दिया था दान का चेक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पिछले 13 अक्टूबर को गौतम अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने मुलाकात की। जिस पर उसी दिन तेलंगाना सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा, “अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी के नेतृत्व में अडाणी फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का दान चेक सौंपा। अडाणी ने युवाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए तेलंगाना राज्य सरकार की पहलों के लिए निरंतर समर्थन का वादा भी किया।”
O तेलंगाना में गौतम अडाणी करेंगे 12,400 करोड़ का निवेश
बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब गौतम अडाणी और रेवंत रेड्डी के बीच मुलाकात हुई हो। इससे पहले दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। बता दें कि गौतम अडाणी ग्रुप द्वारा तेलंगाना में 12,400 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर भी सवाल खड़े किए जा चुके हैं। इस एमओयू को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि इस एमओयू के बाद आखिर राहुल गांधी आने वाले दिनों में क्या गौतम अडाणी पर हमला करेंगे। एक तरफ राहुल गांधी जहां गौतम अडाणी पर हमले कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गौतम अडाणी का तेलंगाना में निवेश के लिए वेलकम कर रहे हैं। अब इन्हीं सब चर्चाओं के बीच उक्त 100 करोड़ का दान न लेने की घोषणा सीएम रेड्डी ने खुद मीडिया के सामने आ कर की है।
O तेलंगाना में अदानी इन प्रोजेक्ट में करेगा 12,400 करोड़ इन्वेस्ट
अडाणी ग्रुप तेलंगाना में ₹12,000 करोड़ का निवेश करने का तेलंगाना सरकार के साथ दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में 4 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOUs) पर विगत जनवरी माह में साइन किया था।तब की रेड्डी और अदानी की फोटो भी काफी सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणी के साथ वायरल हुई थी।अदानी ने तेलंगाना सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली बता कर सीएम रेड्डी की सराहना की थी।
O तेलंगाना में इन प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट का अदानी से हुआ है करार
1. 12,000 करोड़ के इस इन्वेस्टमेंट में से अडाणी ग्रीन एनर्जी ₹5000 करोड़ का निवेश करेगी। इससे राज्य में 1350 MW कैपेसिटी के दो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे।
2. अडाणी कॉनेक्स चंदनवैली में 100MW कैपेसिटी का डेटा सेंटर कैंपस बनाने के लिए ₹5,000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी।
3. अडाणी एयरोस्पेस एंड डिफेंस पार्क में काउंटर ड्रोन सिस्टम और मिसाइल डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने के लिए ‘अडाणी एयरोस्पेस एंड डिफेंस’ ₹1,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी।
4. अंबुजा सीमेंट 6.0 MTPA (मिलियन टन पर-एनम) कैपेसिटी की सीमेंट ग्रेडिएंट यूनिट लगाने के लिए ₹1,400 करोड़ खर्च करेगी।