तिरूपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवास दिक्षितुतू का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। उनकी उम्र 75 वर्ष थी। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब तक तिरूपति मंदिर ट्रस्ट के 140 से अधिक लोगो में संक्रमण फैल चुका है। जिसमे 14 पुजारी शामिल हैं। ट्रस्ट ने फिलहाल मंदिर दर्शन में रोक लगाने से इंकार किया है। लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में कोई निर्णय लिया जाए।