नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अधिकारियों के खिलाफ दायर यााचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिका में अधिकारियों को दुनिया में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में असफल रहने पर जवाबदेह ठहराने की अपील की गई थी। जस्टिस एसके कौल ने कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण भारत को हुए नुकसान के लिए चीन से मुआवजा देने की बात कही जानी चाहिए।