टाटा करेगा संसद भवन की नई बिल्डिंग का निर्माण, जानिए कितने की बोली लगाकर टाटा ने निर्माण कंपनी L &T को पछाड़ा, इस खबर में :

नई दिल्ली: संसद की नई बिल्डिंग (New Parliament Puilding)का निर्माण टाटा प्रोजेक्‍ट्स (Tata Projects)द्वारा 861.90 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. टाटा ने निर्माण के लिए लगाई गई बोली में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro)को पछाड़ा जिसने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने नए संसद भवन के निर्माण के लिए आई बोलियों को आज खोला जिसमें फैसला टाटा के पक्ष में आया. प्रोजेक्‍ट के एक वर्ष में पूरे होने की संभावना है. सीपीडब्‍ल्‍यूडी ने नए संसद भवन के निर्माण में 940 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान जताया था.