फोटो:डोनाल्ड ट्रंप स्पीकार पर जेलेंस्की से बात करते हुए।
वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही अपनी सरकार में एलन मस्क की भूमिका के बारे में संकेत दे दिया था, लेकिन ये भूमिका क्या होगी, कितनी महत्वपूर्ण होगी ये किसी को नहीं पता. बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर दुनिया को इस बात की झलक दी कि मिस्टर मस्क की भूमिका क्या हो सकती है.
सबसे गंभीर मुद्दे पर एलन का साथ
चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क फ्लोरिडा के पाम बीच और लक्जरी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में डोनाल्ड ट्रंप के साथ थे. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फोन पर बात की. फोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपना फोन एलन मस्क को सौंप दिया और फिर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से एलन मस्क ने भी बात की
…साथ में थे मस्क और ट्रंप ने स्पीकर पर रख दिया फोन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जब डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया था तो उस दौरान उनके साथ एलन मस्क भी बैठे थे। लिहाजा जेलेंस्की से बात करने के दौरान ट्रंप ने बाद में फोन को ऑन स्पीकर कर दिया और एलन मस्क से भी उनकी बात कराई। जेलेंस्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्र्ंप से क्या-क्या बात की इस पर स्पष्टता नहीं है। एक सूत्र ने कहा कि जेलेंस्की ने उस मस्क से बात की जिन्होंने युद्ध में यूक्रेन की संचार क्षमता को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है।
ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई देने किया था फोन, मस्क को भी कहा थैंक यू
इस बातचीत के दौरान एलन मस्क फ्लोरिडा में अपने निजी क्लब और मार-ए-लागो निवास में ट्रम्प के साथ थे। उन्होंने जेलेंस्की के साथ फोन कॉल पर हुई बातचीत को सकारात्मक बताया था। एक अन्य सूत्र ने कहा कि ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प को बधाई देने के लिए फोन किया था। कुछ देर ट्रंप से उनकी बात हुई और जब उन्होंने मस्क को फोन दे दिया तो ज़ेलेंस्की ने उन्हें यूक्रेन को युद्ध में संचार सहायता देने के लिए धन्यवाद दिया।