जलगांव रैली के दौरान गोविंदा की तबियत बिगड़ी,हेलीकॉप्टर से मुंबई लौट अस्पताल में भर्ती…जानिए क्यों होता है सीने में दर्द

फाइल फोटो:पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर लौटते समय गोविंदा

TTN Desk

फिल्म अभिनेता गोविंदा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा शनिवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में सीएम शिंदे के लिए एक प्रचार रैली कर रहे थे जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। तबीयत बिगड़ते ही गोविंदा को तुरंत हेलीकॉप्टर से मुंबई लौटना पड़ा । उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जलगांव में रोड शो के दौरान गोविंदा को सीने में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। बताया जा रहा था कि गोविंदा को बहुत अधिक थकान महसूस हो रही थी और इसी वजह उन्हें असुविधा भी हो रही थी।

O कुछ दिनों पहले ही लगी थी पैर में गोली

1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा को पैर में गोली लगी थी। गोविंदा घर में अकेले थे और उन्हें एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता रवाना होना था। इसी दौरान घर में रखी रिवॉल्वर साफ करते हुए हादसा हो गया था। गोविंदा ने गन साफ कर अलमारी में रखी, तभी गन गिर गई और मिसफायरिंग से गोली उनके पैर में लगी। उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में एडमिट किया गया था। 3 दिनों बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

O क्यों उठता है सीने में अचानक दर्द?

चेस्ट पेन या छाती में दर्द को हार्ट अटैक और हृदय से जुड़ी अन्य स्थितियों से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि, हर बार सीने में दर्द उठने के पीछे केवल हृदय संबंधी स्थितियां नहीं होतीं। छाती में दर्द के कई कारण हैं और हर किसी को चेस्ट पेन का अनुभव भी अलग-अलग तरह का होता है। इसी तरह सीने में दर्द आपकी छाती के अलग-अलग हिस्सों में महसूस हो सकता है। हालांकि, किसी भी तरह से सीने में दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि, इसके परिणाम गम्भीर हो सकते हैं।

सीने में दर्द होना सिर्फ हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस गंभीर बीमारी का भी हो सकता है, ऐसे करें लक्षणों की पहचान

O इनडाइजेशन

कई बार खाना खाने के बाद लोगों को सीने में तेज दर्द महसूस होता है। यह एसिडिटी और अपच की वजह से हो सकता है।

O मसल्स में दर्द
सीने में अगर बार-बार और एक ही जगह या एक ही तरह का दर्द महसूस हो रहा हो तो यह मांसपेशियों में दर्द के कारण हो सकता है।

O हार्ट अटैक

दिल का दौरा पड़ने पर भी चेस्ट पेन महसूस हो सकता है। इसमें सीने में अचानकर तेज दर्द और बेचैनी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। वहीं, हार्ट अटैक आने पर आपको सीने में बहुत अधिक प्रेशर, जकड़न और भारीपन भी महसूस हो सकता है। चेस्ट पेन के साथ हार्ट अटैक से जुड़े कुछ और भी लक्षण आपको महसूस हो सकते हैं जैसे-
हाथों में दर्द
जबड़े में दर्द और दांतों में दर्द
पीठ और पेट में दर्द
अचानक तेज पसीना आना (Excessive sweating) और सांस फूलना

O एनजाइना

एनजाइना की स्थिति में भी आपको सीने में तेज दर्द की शिकायत हो सकती है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हार्ट तक ऑक्सीजन और रक्त सही मात्रा में नहीं पहुंच पाता। इससे आपको छाती में जकड़न और दबाव के साथ-साथ पेट और पीठ में दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इनजाइना में हार्ट अटैक से मिलते-जुलते कुछ लक्षण भी दिखायी दे सकते हैं जैसे पसीना आना या सांस लेने से जुड़ी परेशानियां।

____________________________
Disclaimer : प्र‍िय पाठकों यह आर्ट‍िकल केवल सामान्‍य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसल‍िए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।
_____________________________