OO जर्मनी में रह रहे एक सऊदी नागरिक ने पूर्वी शहर मैगडेबर्ग की क्रिसमस मार्केट में कार घुसा दी, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा घायल हो गए. पुलिस आतंकवादी हमले के शक में घटना की जांच कर रही है.
TTN Desk
जर्मनी के मैगडेबर्ग से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक क्रिसमस मार्केट में एक शख्स ने कार घुसाते हुए शॉपिंग कर रहे दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टेरर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
O आतंकी हमले का शक
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक कार ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसके बाद पुलिस ने भागते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों को इस घटना पीछे आतंकी हमले का शक है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और मार्केट को बंद कर दिया गया.
O जानिए आरोपी के बारे में
एक्सीडेंट करने वाले शख्स का नाम तालेब बताया जा रहा है, जो सऊदी नागरिक है. उसकी उम्र 50 साल है. वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में डॉक्टर है. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था. आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराए किराए की कार थी.
O सऊदी अरब ने पीड़ितों के साथ होने की बात कही
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की निंदा की और मरने वाले परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है.
O घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार
घटनास्थल से मिली फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है और एक पुलिस अधिकारी उस पर हथियार तान रहा है. जबकि आसपास खड़े लोग सदमे में देख रहे हैं.
इन बिंदुओं से जानिए कुछ प्रमुख बातें…
Oआरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था
Oस्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला हमलावर
Oम्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली कार किराए पर ली
Oकाली बीएमडब्ल्यू तेज स्पीड से भीड़ में घुसाई
Oक्रिसमस मार्केट में 400 मीटर तक चलाई गाड़ी
Oअटैक करीब शाम के 7 बजे का वक्त पर हुआ
Oटेरर एंगल से एजेंसियां कर रहीं अटैक की जांच