जनता को केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा : पेट्रोल डीजल के दामों में बड़ी कटौती कल से By Nishant Sharma - November 3, 2021 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नई दिल्ली। दिवाली के दिन केंद्र सरकार ने करीब एक साल से महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत की सांस लेने का मौका दिया है। कल से एक्साइज ड्यूटी कम होगी। जिससे पेट्रोल 5 और डीजल 10 रु सस्ता बिकेगा। नए रेट 4 नवंबर से लागू हो जाएंगे।