छत्तीसगढ़…देखिए वीडीओ : हेडमास्टर बंदूक ले स्कूल पहुंचा और शिक्षिका को दी गोली से उड़ाने की धमकी…जानिए क्या है पूरा मामला

TTN Desk

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ अरसे से अजब गजब कारनामे सामने आ रहे है।कहीं छात्राओं से गलत हरकत तो कहीं छात्रों से धान कटाई करा रहे है।नशे में धूत अनेक शिक्षकों के वीडियो वायरल हो चुके है।इन सबके बीच अब एक हेड मास्टर द्वारा दुनाली बंदूक ले कर शिक्षिका को धमकाने की घटना सामने आई है।जिसकी शिकायत के बाद हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह मामला सूरजपुर के बरबसपुर स्थित हाईस्कूूल स्कूल का है। यहां पदस्थ हेडमास्टर सुशील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सुशील कुमार कुर्सी पर बैठे हुये है और टेबल पर बंदूक रखकर धमकी दे रहे है। बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक नशे की हालत में बंदूक के साथ हाईस्कूूल आये और महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाते हुये धमकी देते हुये गोली से उड़ाने की धमकी दे दी। बंदूक टेबल पर रख सामने कुर्सी में पैर चढ़ाए बैठ ये शिक्षक धमकी देने लगे।इसकी शिकायत शिक्षिका ने डीईओ से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है।

O शिक्षिका ने अपनी शिकायत में क्या लिखा

” सुशील कुमार कौशिक प्रा.शा. मुसलमानपारा में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ हैं। 21 नवम्बर को सुशील कुमार कौशिक नशे की हालत में बंदूक के साथ हाईस्कूल भवन में आते हैं व मुझे कहते हैं कि मुझे अनुपस्थित क्यों किया गया व उनके द्वारा गोली से उडाने की धमकी दी गई।

चूंकि सुशील कुमार कौशिक 19 नवम्बर को अपनी शाला में अनुपस्थित थे. संकुलवार दैनिक उपस्थिति प्रतिवेदन में जनशिक्षक द्वारा उन्हें अनुपस्थित कर जानकारी भेजा गया था व इसके पश्चात् सुशील कुमार कौशिक के नाम पर कारण बताओ सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। इस कारण बताओ सूचना का जिम्मेदार मुझे मानते हुए इनके द्वारा मुझे बंदूक से गोली मारने की धमकी दी गई।

पूर्व में भी सुशील कुमार कौशिक की शिकायत सरपंच, पंच व ग्रामवासियों द्वारा लिखित में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदाय प्रतापपुर को दी गई है कि वे हमेशा नशे की हालत में रहते हैं व स्कूल में कभी सही समय से अध्यापन कार्य नहीं करते हैं।

उक्त घटना से मैं पूरी तरह से डर चुकी हूं व मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं, अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सुशील कुमार कौशिक पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।”