छत्तीसगढ़ : रेल यात्रियों को एक और बड़ा झटका, अब ये दोनों ट्रेनें चलेंगी हफ्ते में सिर्फ एक दिन

हावड़ा  -अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा – मुंबई मेल अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेंगी

बंगाल और झारखंड सरकार ने corona फैलने के दर से दर्ज कराया था विरोध

 

रायपुर। कोरोना काल में रेलवे ने सारी पैसेंजर ट्रेन स्थगित कर दी है। लेकिन बाद में शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों में 2 हावड़ा – मुंबई मेल और हावड़ा – अहदाबाद एक्सप्रेस राज्य के प्रमुख स्टेशन से होकर गुजरती हैं जो छत्तीसगढ़ को बाकी राज्यो से जोड़ती है। इन दो ट्रेनों के अलावा एक ट्रेन गोंदिया – रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस ही नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन है लेकिन उसका दायरा सीमित है।

खबर यह है कि बंगाल सरकार ने इन दोनों ट्रेनों के चलने पर अपना विरोध दर्ज कराया था कि इनके कारण बंगाल में corona के फैलने का खतरा ज्यादा है। क्योंकि ये ट्रेन हावड़ा को अहमदाबाद और मुंबई से जोड़ती है जो देश में corona से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से हैं।

जिस पर कार्यवाही करते हुए रेलवे ने अब इन ट्रेनों के फेरे घटा कर हफ्ते में केवल एक दिन कर दिया है। और पहले से रिजर्व टिकट का 100% रिफंड यात्रियों को दिया जाएगा। इसका नुकसान बाहर से आने वाले यात्रियों के अलावा राज्य में काम के लिए नियमित रूप से उप – डाउन करने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा।