छत्तीसगढ़ : राज्य वक्फ ने ईद के लिए जारी की गाइडलाइन, लोगो से घर पर रह कर नमाज अदा करने की अपील

रायपुर। आने वाले बुधवार या गुरुवार को चांद दिखाई देने पर ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। उसके पहले राज्य वक्फ बोर्ड ने राज्य के लोगो से अपील जारी की है की वे घर पर रह कर ही नमाज अदा करे। लोगो को मज्जिद जाने की मनाही होगी। मज्जीद में केवल 5 लोगो को रहने दिया जाएगा। राज्य द्वारा जारी सारी लॉकडाउन गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। 2020 के बाद यह दूसरा मौका है जब इस त्यौहार के समय corona अपने पीक पर है। पीछले साल की तरह इस साल भी बोर्ड ने अपील की है की ईद सादगी से मनाया जाए। जिससे राज्य में पिछले 3 4 दिनों से कम होते केसेज के फिर से बढ़ने का खतरा ना मंडराए।