रायपुर। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण 1 मई से देश भर में शुरू होने वाला है लेकिन खबर आ रही है की हमारा राज्य इस रेस में थोड़ा पीछे छूट सकता है। इसके तहत सभी 18+ उम्र के लोगो का टीकाकरण होना है लेकिन अभी उपलब्ध दोनो वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सिंन की निर्माता कंपनियां समय पर डिलीवरी नहीं दे पाएंगी। इसलिए हो सकता है की 1 तारीख को आपका रजिस्ट्रेशन तो हो जाए लेकिन टीके की क्वांटिटी के अभाव में टीकाकरण ना हो।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया की राज्य ने दोनो वैक्सीन निर्माताओं को 25 25 लाख डोज का ऑर्डर किया था। जहा भारतबायोटेक ने डिलीवरी के लिए जुलाई के अंत तक का समय मांगा है वही सीरम इंस्टीट्यूट से अभी तक कोई जवाब ही नहीं आया है। ऐसे में टीके की उपलब्धता ना होने पर अभियान में देरी संभव है।
राज्य के पास अभी टीके के करीब 2 लाख डोज उपस्थित है जिससे 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण जारी रहेगा।