फोटो:सोमवार सुबह से पुरानी भिलाई थाने में है बस्तीवासी
TTN Desk
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की हाथखोज बस्ती में लोगों ने एक बदमाश की पीट पीट कर हत्या कर दी।पुलिस ने 26 बस्ती वासियों को हिरासत में लिया है।वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मृतक का सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक है।बताया गया है कि इसकी गुंडागर्दी से बस्ती वाले काफी परेशान थे रविवार की शाम इसने प्रमोद गाबेल से शराब के लिए पैसे मांगे पैसे न देने पर प्रमोद को उसने जम कर पीटा।बाद में प्रमोद अपने साथी बहादुर और रामायण के साथ सुरेंद्र के पास आया।जिन्होंने कहा शराब के लिए पैसे ले लो किंतु बस्ती वालों से यूं मारपीट मत किया करो।बाद में सुरेंद्र ने उनके दिए पैसे से शराब मंगाई और तीनों को भी अपने साथ शराब पीने शिव मंदिर के पास बैठा लिया।
तलवार से बदमाश ने किया हमला और फिर…
शराब पीने के बाद ये लोग जाने लगे तो सुरेंद्र ने मुझे समझाते हो बोल कर तलवार से बहादुर पर हमला कर दिया।तब इन लोगों ने आवाज लगाई तो बस्ती वाले आ गए। जिनमें महिलाएं भी थी।बताया गया कि ये सभी पहले से हाथों में लाठी,कुल्हाड़ी जैसे हथियार लिए थे और उन्होंने सुरेंद्र उर्फ आशिक पर हमला कर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।बाद में बस्ती वालों ने ही पुलिस को खबर की।पुलिस ने 26 लोगों को घटना के सिलसिले में हिरासत में लिया है,जिनमे 10 महिलाएं भी है।सोमवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में बस्ती की महिलाएं पुरानी भिलाई थाना परिसर में इक्ठा हो गई है।मृतक आदतन बदमाश था और उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।