छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : कल से खुल सकेंगे होटल मॉल और रेस्टोरेंट्स, राज्य के ही अंदर बस सर्विस को भी मिली अनुमति

रायपुर। कोरोना काल में लॉकडाउन वन के समय से बंद होटल मॉल्स और रेस्टोरेंट को कल से खुलने की अनुमति प्राप्त हो गई। एसोसिएशन बहुत लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। ऑर्डर के तहत होटल रेस्टोरेंट्स और मॉल्स में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। हालांकि मॉल्स में आर्केड गेम्स और सिनेमा हॉल्स को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। पढ़े पूरा ऑर्डर

 

दूसरी तरफ राज्य के ही भीतर बस परिचालन को भी अनुमति प्रदान की गई। इसके तहत यात्रियों को 1 जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ईपास बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। बस मालिक समय-समय पर बसों को सैनिटाइज करने का प्रबंध करेंगे। ऑर्डर की कॉपी