रायपुर 19 सितंबर 2020। कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। आज शाम आयी कोरोना रिपोर्ट में रमन सिंह की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। हालांकि अभी जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक रमन सिंह होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करायेंगे।
मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 19, 2020