छत्तीसगढ़ : ट्रांसफार्मर डिपो में लगी भीषण आग,दूर दूर से दिखा धुंए का गुबार

OO छत्तीसगढ़ में रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं। इस बड़ी आगजनी में करोड़ों के रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन है।

TTN Desk

रायगढ़।कोतरा रोड के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के

सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू हो गया है। आग की भयावहता से आस पास के लोग भयभीत हैं।साल 2023 में भी इस डिपो में ऐसी ही आग लगी थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे कोतरा रोड स्थित गजानंद पुरम काॅलोनी के पीछे बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग देखी गई। आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप धारण कर लिया। दूर तक धुआं नजर आने लगा।

घरों से सिलेंडर बाहर निकलवाए,कलेक्टर ने कहा अफवाह पर ध्यान न दे

प्रशासन ने गजाननपुरम कालोनी जो सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफार्मर यार्ड से लगे होने की वजह से एहतियातन कालोनी के अधिकांश घरों से रसोई गैस सिलंेडर घर से बाहर कराया गया। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेजा व मौके पर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस भी है। वहीं कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल मौके पर मौज्ूद रहे व घटना पर नजर जमाएं हुए हैं। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर न जाएं हम घटना पर सतत निगरानी कर रहे हैं, व बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।