छत्तीसगढ़ कोरोनावायरस अपडेट : आज पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ चिंता भी बढ़ी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोरबा। राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज केवल 1 दिन में ही 107 न‌ए मरीजों की पुष्टि हुई। पिछले 4 दिनों में ही राज्य में मरीजों की संख्या 300 से 600 पार कर गई।

कोरबा जिले में तो आज एक दिन में ही 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई। राहत की बात सिर्फ यह कही जा सकती है कि अधिकतर मामले क्वॉरेंटाइन सेंटरों से ही सामने आ रहे हैं और लग रहा है कि स्थिति को काबू में किया जा सकता है।

देखें अब तक की कोरोना की कहानी आंकड़ों की जुबानी :

कुल पॉजिटिव मरीज ‌: 880

ठीक हुए : 231

एक्टिव केसेस : 647

मृत : 2