चैटिंग कर शिक्षिका को लिया झांसे में,फिर ब्लैक मेल कर वसूले पांच लाख अब पुलिस कर रही तलाश

कोरबा। सोशल मीडिया के माध्यम से निकटता बढ़ा कर एक युवक ने शिक्षिका युवती को ब्लैक मेल कर पांच लाख रुपए हड़प लिए।

33 वर्ष की यह शिक्षिका कोरबा की निवासी है।जो कि पड़ोसी जिला में पदस्थ है। प्रार्थिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2022 में व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से देवरीखुर्द बिलासपुर निवासी धर्मेन्द्र वस्त्रकार पिता राजकुमार से परिचय हुआ।उनके बीच चैटिंग होने लगी। उसने उसे एक दिन कटघोरा के चकचकवा पहाड़ी में बुलाकर एक साथ दोनों का फोटो, वीडियो बनाया। अपना आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होना और अपने आपको काफी गरीब बताकर पीड़िता के साथ मिलना-जुलना शुरू कर दिया। इस दौरान अपने आपको अविवाहित होना भी बताया। कटघोरा में आकर 23.02.2022 को चकचकवा पहाडी में फोन कर फिर बुलाया और पुन: फोटो वीडियो बनाया और बहुत जरूरी काम है कहकर 25000 रूपये मांगा तो पहाड़ी पर ही रूपये दे दी। फिर धमकी देने लगा कि तुम्हारा फोटो-वीडियो बना लिया हूँ, अश्लील फोटो-वीडियो।एडिट करके इंटरनेट में वायरल कर दूंगा। ऐसी धमकी देकर 24.03.2022 को 5000 रूपये मेरे अपने मोबाईल नंबर पर डलवाया। उसी तरह फोटो-वीडियो इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देकर ₹ 08.09.2024 तक लगभग 5 लाख रूपये फोटो-वीडियो इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देकर ले लिया है। उसके द्वारा धमकी देने से पीड़िता के मन में तत्काल भय उत्पन्न हो जाता है, इसलिए फोटो वीडियो वायरल न हो, इस भय के कारण नगदी 1,70,000/- एवं फोन पे के माध्यम से लगभग 3,30,000/- रूपये कुल पांच लाख रूपये ले लिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर कटघोरा पुलिस द्वारा धर्मेन्द्र वस्त्रकार के विरुद्ध धारा 308(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।