घर लौटे सैफ अली : अंदाज देख लोग कन्फ्यूज…क्या वाकई घातक हमला हुआ था..? सोशल मीडिया पर चर्चाओं का नया दौर

OO 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। अस्पताल से घर पहुंचे एक्टर के फर्स्ट विजुअल सामने आए हैं, जिनमें वे एकदम फिट दिख रहे हैं। उन्हें देखकर एकबारगी लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि क्या वाकई उनके साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना हुई थी। जिस अंदाज़ में वे अपने घर में एंटर हुए, उसने कई इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक पैपराजी पेज द्वारा शेयर किया सैफ अली खान का ताजा वीडियो देखकर लोग सैफ अली खान को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल उठा रहे हैं।

TTN Desk

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से घर पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे। इस दौरान वे सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए दिखे।

जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे। उनके पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी।

उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था है। बेरिकैडिंग की गई है। सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे, जहां उन पर हमला किया गया। पास ही फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में उनका सामान शिफ्ट किया गया है, ये एक्टर का दफ्तर है।

O अस्पताल से घर इस अंदाज़ लौटे सैफ अली खान

सैफ अली खान 6 दिन तक लीलावती अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब घर पहुंचे तो उनका अंदाज़ देखने ही लायक था। वे पुलिस जवानों के सुरक्षा घेरे में थे।उन्होंने व्हाइट शर्ट और पैंट पहना हुआ था। आंखों पर काला चश्मा था। बिल्डिंग में एंट्री लेने के बाद सैफ अली खान ने वहां मौजूद पैपराजी के लोगों और फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया। उनका बस घर के अंदर जाते वक्त का विजुअल ही पैपराजी को मिल पाया।

O सैफ अली खान का वीडियो देख कन्फ्यूज हुए लोग

सैफ अली खान का ताजा वीडियो देख लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं। वे उन्हें लेकर फैलाई गई सनसनी पर सवाल उठा रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “दाल में कुछ काला लग रहा है।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “सच में इंसिडेंट हुआ था या नहीं।” एक यूजर ने लिखा, “क्या! वह एकदम ठीक दिख रहा है। इतना हाइप किया…6 बार चाकू…कह रहे थे चाकू घोंपा गया….और बाकी सब।” एक यूजर ने लिखा है, “2 सर्जरी हुईं, फिर भी नॉर्मली चल रहा है। चलो एक बात अच्छी हुई कि इतनी पब्लिसिटी से एचएमपीवी वायरस गायब ही हो गया न्यूज चैनल से।” एक यूजर का कमेंट है, “यहां मैं पीठ के दर्द के कारण चल भी नहीं पा रहा…सैफ सर्जरी के बाद भी ऐसे चल रहा है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं