मनोज शर्मा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रतिष्ठित और प्रभावशाली उपासने परिवार के दो भाइयों से जुड़ा विवाद चर्चा में आ गया है।बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने पर उनके ही बड़े भाई देश के ख्यातिप्राप्त मैगज़ीन के संपादक रह चुके पत्रकार जगदीश उपासने ने गंभीर आरोप लगाए है।जगदीश उपासने के सच्चिदानंद उपासने को टारगेट फेस बुक पोस्ट,उनके बीच सड़क पर हो रहा विवाद का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो गया है।जहां जगदीश ने पुलिस को भी शिकायत दी है वही सच्चिदानंद का कहना है वे मामले को पुलिस में ले जाना नहीं चाहते है।
जगदीश ने लगाए ये आरोप
जगदीश उपासने ने का कहना है कि ये घर हमारी आई (मां) का है। सच्चिदानंद यहीं रहते थे। बीते कुछ समय से वो यहां नहीं रहते कहीं और बंगला बना लिया। अचानक 8-10 लोगों को लेकर आए और शटर का ताला तुड़वाकर सामान निकलवाने लगे।
उन्होंने कहा कि वह इसे पहले दफ्तर के रूप में इस्तेमाल करते थे। मैंने कहा तुम अपने ही घर में इस तरह ताला तोड़कर क्यों घुस रहे हो। चाबी ले सकते थे। अपनी मां से मिल सकते थे। तीन साल से बूढ़ी मां को देखा तक नही
छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने और उनके बड़े भाई जगदीश उपासने के बीच घरेलू संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। सच्चिदानंद ने घर का ताला तोड़कर सामान निकालने की कोशिश की, जिस पर जगदीश ने उन्हें थप्पड़ मारा हैं। जगदीश ने सच्चिदानंद पर डकैती का आरोप लगाया है, जबकि सच्चिदानंद ने कहा कि जगदीश कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं।
मां रही रायपुर की पहली महिला विधायक
सच्चिदानंद और जगदीश 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई रायपुर की पहली महिला विधायक थीं। वह रायपुर की पूर्व विधायक और आरएसएस से जुड़ी हुई हैं।
क्या किया फेस बुक पर पोस्ट जगदीश ने
जगदीश उपासने ने घटना का वीडियो और जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ सरकार से सुरक्षा की मांग करेंगे, क्योंकि उनकी मां की उम्र 92 साल है और उनका दाहिना कंधा टूटा हुआ है।
क्या कहा सच्चिदानंद ने
सच्चिदानंद ने कहा कि जगदीश कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह थाने नहीं जाएंगे, क्योंकि यह परिवारिक मामला है। उन्होंने कहा कि जगदीश ने उनकी पत्नी से भी मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया था।