गोविंदा की “गोली” नहीं उतर रही पुलिस के गले…रिवॉल्वर 0.32 बोर की फिर गोली 9 एमएम की कैसे..?

फाइल फोटो:एक्टर गोविंदा महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के साथ जब उन्होंने मार्च में शिवसेना की सदस्यता ले राजनीति में फिर से प्रवेश किया।

TTN Desk

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को उनकी ही रिवॉल्वर से गोली कैसे लगी? रिवॉल्वर का ट्रिगर हाथ में दबा या नीचे गिरने के बाद गोली चली? ये सवाल अब भी कायम है. मुंबई पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जांच में सामने आया है कि गोविंदा के रिवॉल्वर और जो गोली उनके पैर में लगी वो मिलान नहीं हो रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गोविंदा की रिवॉल्वर 0.32 बोर की है। वहीं गोविंदा को जो गोली लगी वो 9 mm की है,यूं ये मैच नहीं हो रही।गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदने वाले थे, लेकिन उससे पहली ही ये हादसा हो गया. हालांकि गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर ने बताया है कि वो दो-तीन दिनों में अस्पताल से बाहर आ जाएंगे.गोविंदा से पुलिस एक बार बात कर चुकी है किंतु उनकी बताई बातों से संतुष्ट नहीं है और दोबारा भी पूछताछ कर सकती है।

मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोडेड थीं, जिसमें से एक गोली मिस फायर हुई है. पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर का मिलान किया है और लाइसेंस वैलिड पाया गया है. रिवॉल्वर पुलिस ने जब्त कर ली है. मामले में पुलिस अब बैलिस्टिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

लंबे वक्त से नहीं हुई थी सर्विस

सूत्रों के मुताबिक रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी, लेकिन काफी पुरानी थी. गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. रिवॉल्वर की लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ भी था. सूत्रों के मुताबिक रिवॉल्वर 20 साल पुरानी थी, उसकी सर्विसिंग लंबे समय से नहीं हुई थी.

इसी साल राजनीति में दोबारा एंट्री मारी

मालूम रहे कि, लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने राजनीति में दोबारा एंट्री ली थी। गोविंदा ने मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे की शिव सेना जॉइन की और इस तरह वह एनडीए गठबंधन का भी हिस्सा बन गए। सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद गोविंदा की पार्टी में जॉइनिंग कराई थी। उस समय यह चर्चा थी कि, गोविंदा को लोकसभा के चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। गोविंदा को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल सकता है। लेकिन गोविंदा को टिकट नहीं दी गई। हालांकि, उन्होंने चुनाव प्रचार किया था।

14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया

एकनाथ शिंदे की शिव सेना में शामिल होने के साथ राजनीति में दोबारा एंट्री पर गोविंदा ने कहा था कि, मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और तब सांसद चुना गया था। इसके बाद मैंने राजनीति से दूरी बना ली। लेकिन यह अद्भुत संयोग है कि अब 14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं। बता दें कि, इससे पहले गोविंदा कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। कांग्रेस की ही टिकट पर वह मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। तब गोविंदा ने अपने पहले चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी के राम नाइक को हराया था।