गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना को दी मात, रिपोर्ट आई निगेटिव

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना का मात दी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार को बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने के माध्यम से यह जानकारी दी। बता दें कि 2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए थे। शुरुआती लक्षण के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।