TTN Desk
गुजरात के दाहोद जिला स्थित संजेली तालुका के ढालसीमल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 35 वर्षीय विवाहित महिला को प्रेम करने की सजा देने के लिए गांव के लोगों ने अमानवीय अत्याचार किया।
आरोप है कि महिला अपने प्रेमी गोविंद राठौड़ के घर पर मिलने गई थी, तभी ढालसीमल, संतरामपुर, गलालपुरा और रुपाखेड़ा गांव के लोग महिला के ससुरालवालों के साथ गोविंद के घर में घुस गए और महिला को घर से बाहर निकालकर अर्ध-नग्न कर डंडे से मारा और बाइक के कैरियर से सांकल से बांधकर गांव में घुमाया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें 15 लोगों के समूह द्वारा महिला को घेरकर उसके कपड़े उतारने और मारने की घटना दिखाई दे रही है।
पीड़ित महिला ने पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 15 में से 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिसमें चार महिलाएं और 4 नाबालिग आरोपी शामिल है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।