गुजरात के भुज में 540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 साल की लड़की, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

TTN Desk

गुजरात के भुज के कंडेराय गांव के वाडी इलाके में सोमवार की सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच एक 18 साल की लड़की 540 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। इस लड़की को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में भुज अग्निशमन विभाग, भचाऊ अग्निशमन विभाग और 108 आपातकालीन एम्बुलेंस मौके पर है। बोरवेल में कैमरा डालकर लड़की की स्थिति जानी जा रही है। लड़की तक तक ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। पश्चिम कच्छ एसपी प्रांतीय अधिकारी मामलतदार पुलिस समेत अधिकारियों का काफिला भी मौके पर पहुंच गया है।

जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है। वहीं भुज से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक 10 फीट से ज्यादा खुदाई की जा चुकी है। पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

O मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

इसके बाद गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने बताया कि शुरुआत के एक-दो घंटे तक बीच-बीच में लड़की की आवाज आ रही थी, लेकिन अब आवाज नहीं आ रही है।
भुज से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें भी रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।

O बोरवेल में उतारा जा रहा है कैमरा

भुज के एसडीएम और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि बच्ची पाइप में दिखाई नहीं दे रही है। इससे अंदाजा है कि वह करीब 30 फीट गहराई में फंसी है। बच्ची की हालत जानने एक खास कैमरा भी उतारा जा रहा है। मेडिकल टीम पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचा रही है।