खबरदार… सोशल मीडिया पर सीएम पर टिप्पणी करना शिक्षक को भारी पड़ा,सस्पेंड,जानिए क्या लिखा शिक्षक ने…

0 एरियर्स की राशि को ले कर की अपने पोस्ट में टिप्पणी
0 9 माह की एरियर्स राशि को ले कर शासकीय कर्मचारियों में है नाराजगी

कोरबा। महंगाई भत्ता को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करना कोरबा जिले के एक शिक्षक को भारी पड़ गया। DPI (संचालक,लोक शिक्षण संचनालय) ने तत्काल प्रभाव से व्याख्याता को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल पिछले दिनों राज्य सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50% महंगाई भत्ता राज्यकर्मियों का किया था। हालांकि राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद भी शिक्षक व कर्मचारी नाराज़ है क्योंकि बढ़े हुए महंगाई भत्ता को सरकार ने जिस तिथि से लागू किया है उससे उन्हें 9 महीने की महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई राशि (एरियर्स) नहीं मिलेगी।अलग-अलग तरीकों से शिक्षकों/कर्मचारियों ने इसका विरोध भी जताया था।विगत विधानसभा चुनाव के दौरान कर्मचारियों की यह मांग एक बड़ा मुद्दा बनी थी।शिक्षकों का कहना है कि मोदी की जो गारंटी बीजेपी ने चुनाव के समय दी थी,उस पर कैंची चला दी गई है।

कोरबा जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी विकासकंड करतला में पदस्थ व्याख्याता नित्यानंद यादव ने इस मुद्दे पर फेसबुक पर मुख्यमंत्री पर सीधी टिप्पणी कर दी । सोशल मीडिया पर किये इस पोस्ट को शिक्षा विभाग ने प्रतिकूल बताए हुए नित्यानंद यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। व्याख्याता नित्यानंद यादव को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला जांजगीर-चाम्पा अटैच किया गया है।

शिक्षक नित्यानंद की fb पर की थी ये पोस्ट