एजेंसी। हाल ही में हुई बीसीसीआई की मीटिंग से दो बड़ी जानकारी निकल कर आ रही है। हाल ही में Corona की मार से अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गए आईपीएल मैच अब यूएई में सितंबर अक्टूबर के महीनो में होंगे। 2020 की ही तरह सारे मैच आबूधाबी, दुबई और शारजाह मे खेले जाएंगे। तारीखों का ऐलान कुछ दिनों के बाद किया जाएगा।
इसके अलावा इसी वर्ष भारत में संपन्न होने वाले t20 वर्ल्ड कप पर भी इस मीटिंग में चर्चा की गई। कहा जा रहा था की Corona की वजह से इसे भी किसी दूसरे देश में आयोजित किया जाएगा लेकिन फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से संकेत मिल रहे हैं की अभी भी इस प्रतियोगिता को देश में आयोजित करने के मौके तलाशे जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए आईसीसी से बातचीत की जाएगी।