TTN Entertainment
मनोज शर्मा
एकता और उनकी मां शोभा कपूर की बालाजी फिल्म्स ने फिल्म का निर्माण किया है।जिन पर हाल ही में उनकी वेब सीरियल गंदी बात के कुछ दृश्यों को ले कर पॉस्को एक्ट तहत अपराध दर्ज हुआ है।वास्तविक घटना पर आधारित बताई जा रही इसफिल्म को ले कर चर्चा यह भी है कि कहीं ये फिल्म भी पिछले कुछ वर्षों में बनी राजनैतिक एजेंडा वाली फिल्म तो नहीं है।ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन चुनाव के वक्त होता आया है और अभी सामने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव होने जा रहे है।खास कर महाराष्ट्र में पक्ष विपक्ष का काफी कुछ दांव पर लगा है।हालांकि ये भी सही है कि बहुत सी अधकचरी बनी ऐसी अधिकांश फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया है।फिर भी कश्मीर फाइल्स और केरला फिल्म अपवाद रही है,जिसने बॉक्स ऑफिस पर रुपयों की बारिश कर दी। अब साबरमती रिपोर्ट एक एजेंडा फिल्म है या जैसा कहा का रहा वैसी सच्ची घटना पर बनी एक साहसिक फिल्म जो उस घटना के दबाए गए सच को सामने लाने वाली साहसिक मूवी यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा।
सांसे बांध कर रखता है ट्रेलर..
साबरमती रिपोर्ट का टीज़र रिलीज हो गया है. ये ट्रेलर लोगों की सोच को बदल सकता है जो दिखाता है कि ये फिल्म देश के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल से जुड़ी है. ये भी दिखाया गया है कि यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई थी. ये फिल्म कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी पूछती है जैसे- असल में क्या हुआ था? अतीत के बारे में जानकारी किसके पास है? किसने गलत जानकारी दी? और यह हमारे आज को कैसे प्रभावित करती है?
आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है और सवाल करना भी..
टीजर को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी, सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं.”
गोधरा का सच कहा कर बैठ गए आप,देश का बच्चा जवाब मांगेगा….
फिल्म में विक्रांत मैसी साबरमती एक्सप्रेस की दुर्घटना पर रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे है। ट्रेलर में एक सीन है विक्रांत कोर्ट में सजा सुनाई जाती है। और 2 करोड़ रूपए की पनिशमेंट की सजा सुनाई जाती है। जज कहते हैं कि ये सब अरेंज करने में आपको 1 हफ्ते का समय सही रहेगा। जिसपर विक्रांत मैसी कहते हैं कि वो क्यों करेंगे। ये सब जो असली गुनहगार हैं वो करेंगे। हर देश की सोच और राजनैतिक इतिहास में ऐसा दिन आता है जो उसका इतिहास बदल देता है। जिसके बाद दिखाई देती है साबरमती एक्सप्रेस और रिपोर्टिंग करते हुए विक्रांत मैसी कहते हैं कि गोधरा का सच खाकर बैठ गए एक दिन बच्चा-बच्चा जवाब मांगेगा। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।12 वीं फेल से चर्चा में आए एक्टर विक्रांत मैसी का एक अलग रूप देखने को मिलेगा।
साबरमती रिपोर्ट: रिलीज की ये है तारिख ,निर्माता,निर्देशक ,कलाकार
कलाकार :रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना, विक्रांत मैसी
निदेशक :रंजन चंदेल
लेखक:अविनाश सिंह, अर्जुन भांडेगांवकर
निर्माता :एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल विकास मोहन, अंशुल मोहनअधिक…
निर्माता :बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन
रिलीज डेट: 15 नवंबर