कोरबा। शहर में स्थित 15 ब्लॉक के समीप स्थित कचरा गोदाम भीषण आग की चपेट में है। आग की लपटे इतनी ज्यादा हैं कि पूरे टीपी नगर एरिया कालूराम कॉलोनी से भी दिख रही है। भीषण आग की यह शहर में दूसरी घटना है, कुछ दिनों पहले ही दूरपा रोड स्थित टेंट हाउस भी आग की भेंट चढ़ गया था।।
वीडियो :