कोरबा : लायंस क्लब अध्यक्ष सेवाभावी सुरेश अग्रवाल का निधन

कोरबा (जमनीपाली) प्रगति केमिकल के संचालक, लायंस क्लब कोरबा विद्युत नगर के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल “पताड़ी वाले” (61) का रविवार अल सुबह हार्टअटैक से निधन हो गया।वे अशोक अग्रवाल,विजय अग्रवाल के भाई और सुलभ अग्रवाल के पिता थे।सेवाभावी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी देने वाले सुरेश जमनीपाली अग्रवाल सभा के संरक्षक भी थे।वे अपने पीछे भरपुरा परिवार छोड़ गए है।उनका अंतिम संस्कार आज रविवार को दोपहर एक बजे सीएसईबी मुक्तिधाम, जेलगांव दर्री में किया जाएगा।