कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर प्रत्याशी को ले कर बीजेपी कांग्रेस में कवायद जारी है।गुरुवार को बिलासपुर में संभागीय चयन समिति की बैठक में बीजेपी से पांच नामों का पैनल महापौर उम्मीदवार के रूप में प्रदेश संगठन को प्रेषित किए जाने की जानकारी मिली है। जिसमें आरती विकास अग्रवाल,वैशाली प्रवीण रत्नपारखी,ऋतु चौरसिया,कल्पना पटेल, संजूदेवी राजपूत का नाम शामिल होने की बात पार्टी सूत्रों ने बताई है।पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिले के सभी नगरीय निकाय के महापौर,अध्यक्ष तथा पार्षद उम्मीदवार अधिकृत रूप से घोषित किए जा सकते है,वहीं कांग्रेस 25 या 26 को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।गुरुवार को ही पार्टी की बैठक में महापौर प्रत्याशी के लिए तीन नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश संगठन को भेजा गया है।जिसमें उषा तिवारी,सपना चौहान और रेखा त्रिपाठी का नाम शामिल है।