कोरबा। शहर में सोनी हत्याकांड में पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में अभी सफलता नहीं मिली है वहीं सोमवार की रात दूरस्थ गांव में गोली लगने से एक ग्रामीण के घायल होने की खबर से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरबी का उप सरपंच अपने कृष्णा पांडे नामक साथी के साथ बूढ़ापारा मोहल्ले में गया था। वहां से दोनों अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हुए और जैसे ही मोटरसाइकिल को चालू कर उपसरपंच आगे की ओर बढ़ने लगा कि ठीक उसी समय पीछे की ओर से तेज आवाज आई। उप सरपंच ने सोचा कि बाइक से कोई पत्थर टकराया होगा और उत्सुकता वश जब पीछे की ओर देखा तो बाइक सवार साथी कृष्णा लहूलुहान नजर आया। उसके पीठ से खून बहता दिखा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायल को कटघोरा के एक निजी अस्पताल लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के तत्काल बाद उच्च उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक के रीढ़ की हड्डी में गोली जैसा कुछ फंसे होने की बात डॉक्टर ने बताई है।