कोरबा। जिले में कम होते corona केसेज को देखते हुए अब बार को भी रात 10 बजे खोलने की अनुमति प्राप्त हो गई है। इसके अलावा बाकी सारी गैविधियां पूर्वरत् प्रतिबंधित रहेंगी। जिसमे सिनेमाघर और चौपाटी शामिल हैं।
बार और रेस्टोरेंट अपनी सिटिंग कैपेसिटी का 50% ही इस्तेमाल में ला सकेंगे। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहे।
ऑर्डर की कॉपी : 7038, 01.06.2021 कोविड (लॉकडाउन) अनलॉक ऑर्डर