कोरबा कोरोना अपडेट : गेवरा नहीं इतवारी बाज़ार स्थित सत्कार होटल में qurantine था ये मरीज़

कोरबा। अभी अभी खबर आई थी के कोरबा में पाए गए दो कोरोना मरीजों में एक हरदीबाजार और एक गेवरा के qurantine सेंटर में था। लेकिन अब नई खबर ये आ रही है के जिस मरीज़ को गेवरा का बताया गया था असल में वो पोड़ीबाहार का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले मुंबई से कोरबा लौटा था। कोरबा आने के बाद उसे इतवारी बाज़ार स्थित सत्कार होटल में qurantine किया गया था।

इन सब के बीच प्रशासन ने अब होटल सत्कार और उसके आस पास के एरिया को सील कर दिया है।