कोरबा साडा के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ राजनेता होटल विश्राम रीजेंसी के मालिक ठाकुर शिव दयाल सिंह जी (S.D.Singh) का आज ह्रदयाघात के कारण निधन हो गया. उन्हें न्यू कोरबा हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
वे राजपूत क्षत्रिय समाज कोरबा के संरक्षक थे तथा गायत्री परिवार समेत अन्य समाज सेवी प्रकल्प से भी जुड़े हुए थे.