“कोई मुझे जीतने से नही रोक सकता है” – रतन लाल डांगी, देखिए corona संक्रमण से जूझ रहे बिलासपुर आईजी का मोटिवेशनल वीडियो क्लिप

 

बिलासपुर – हौसला ही इंसान को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने को मदद करता है।

 

बीते 12 अप्रेल के टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए बिलासपुर आई.जी. रतन लाल डांगी कोरोना संक्रमण से डटकर मुकाबला कर रहे हैं

 

बिलासपुर आई.जी. डांगी जी का कहना है कि मैं अपने परिवार का मुखिया हूँ, 6 जिलों की फोर्स को मोटिवेशन मुझे करना है।

जनता को सुरक्षित रखने की जवाबदेही मुझ पर है अतः “कोई मुझे जीतने से नही रोक सकता है” यहां तक कि कोरोना भी नही।

 

कोविड संक्रमण से डटकर मुकाबला कर रहे आई.जी.डांगी अपनी नियमित दिनचर्या के तहत होम कॉरन्टीन में रहते हुए कमरे में ही लगभग 6000 स्टेप्स चल रहे हैं, नियमित योग एवं एक्सरसाइज़ करते हुए उनका कहना है कि संक्रमण के इस नाजुक दौर में हमें समस्या पर नही समाधान पर फोकस करना होगा और अंततः जीत हमारी ही होगी।