केबीसी:रायगढ़ के निशांत ने जीते 25 लाख,मंगलवार को होगा उनसे 50 लाख का सवाल


TTN Desk

कौन बनेगा करोड़पति में आज सोमवार को प्रसारित एपिसोड में रायगढ़ के युवा निशांत जायसवाल ने 25 लाख रुपए जीत लिए है।शो के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि सुरसेन महाजनपद की राजधानी कौन सा शहर था,जिसका सही जवाब मथुरा बता कर निशांत ने 25 लाख जीते।50 लाख का सवाल आने के पहले ही आज का खेल खत्म होने का हूटर बज गया।अब कल मंगलवार का खेल निशांत से 50 लाख के सवाल के साथ शुरू होगा।निशांत रायगढ़ में रेशम विभाग में कार्यरत है और पी एस सी की तैयारी कर रहे।उनके पिता एक छोटी सी पान दुकान चला कर गुजर बसर करते है।शो पर निशांत अपनी मां के साथ आए।