कृषि बिल के विरोध में किसानों का रेल रोको आंदोलन: १४ ट्रेनों का संचालन रद्द, राज्य सरकार अलर्ट

किसानों का रेल रोको आंदोलन: १४ ट्रेनों का संचालन रद्द, राज्य सरकार अलर्ट

चंडीगढ़ (एजेंसी)। केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आंदोलन पर उतरी किसान जत्थेबंदियों का रेल रोको आंदोलन आज से शुरू हो गया है। गृह विभाग की ओर से जिला उपायुक्तों को जारी हिदायतों के तहत, २४ से २६ सितंबर तक ४८ घंटे के बंद और रेल रोको आंदोलन के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है।

हिदायत दी गई है कि किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाया जाए और उन पर कोई  जबरदस्ती न की जाए। इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा, सिविल सर्जनों, डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैयार रखने को कहा गया है ताकि प्रदर्शनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना में घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।

किसान इन स्टेशनों पर रेल रोकेंगे

जानकारी के मुताबिक किसान फिरोजपुर, अमृतसर, जालंधर, पठानकोट रेलवे स्टेशनों के पास ट्रेनें रोकेंगे। इसके अलावा सड़क यातायात भी ठप किया है, कई जगहों पर धरना और जाम लगाकर पंजाब को पूरी तरह बंद रखने की योजना है।