कांग्रेस ने रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग की, अधीर रंजन बोले- राजनीतिक साजिश का हुई शिकार

 

कोलकाता (एजेंसी)। सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स की फरेंसिक टीम ने सीबीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में हत्या के ऐंगल को बाहर कर दिया है। इसके बाद सियासी वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बिना परेशान किए तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। इससे पहले चौधरी ने कहा था कि सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस की जांच के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि रिया राजनीतिक साजिश का शिकार थीं। बंगाल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अब भाजपा की प्रचार मशीनरी एम्स की फोरेंसिक टीम पर आरोप लगा सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने ही कथित तौर पर प्रोपेगेंडा चलाया था कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की हत्या की साजिश रची।

चौधरी ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि रिया चक्रवर्ती निर्दोष थी। उसे बिना किसी प्रताडऩा के रिहा किया जाना चाहिए। रिया राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है। मालूम हो कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे खुदकुशी का मामला बताया है। सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने जहर दिए जाने और गला दबाकर राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज किया है। इस खबर के सामने आते ही कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा पर आक्रामक हो गई है। कल शनिवार को महाराष्ट्र कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राज्य को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेस ने साजिशकर्ताओं को पकडऩे के लिए एक एसआईटी गठित करने की मांग की। हालांकि भाजपा इन आरोपों को खारिज कर चुकी है। भाजपा का कहना है कि वह केवल राजपूत के लिए न्याय चाहती है।