कटघोरा।परमपूज्य नृत्य गोपालदास जी महाराज (परमाध्यक्ष , श्री राम जन्मभूमि न्यास, अयोध्या)
के परमप्रिय शिष्य, उत्तराधिकारी एवं श्रीराम धुन फाउंडेशन के आयोजक, हनुमान गढ़ी अयोध्या के प्रमुख अनंत विभूषित पूज्यपाद कमलनयन दास जी महाराज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है।इस दौरान उनका 28 दिसंबर को कटघोरा आगमन हो रहा है।शनिवार को दोपहर एक बजे वे अग्रसेन नगर,कटघोरा स्थित “मां महागौरी मंदिर” पहुंचेंगे। सभी सनातन प्रेमियों और रामभक्तों से निवेदन किया गया है कि ऐसे दिव्य विभूषित संत के सुखद सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त करने के इस पुनित अवसर का लाभ उठाने बड़ी संख्या में उपस्थित हो।