कोरबा: कबुलपुरिया परिवार, कोरबा एवम दिल्ली के तत्वाधान में पितृ मोक्षर्थ गया श्राद्ध निमित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव का आयोजन 4 सितंबर से 11सितम्बर तक कथा स्थल आशीर्वाद प्वाइंट , पंडित दीनदयाल सांस्कृतिक भवन टीपी नगर रखा गया हैं। इस पावन अवसर पर देवनागरी वृंदावनवासी भागवत भूषण आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री जी महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृत तुल्य रसमयी वाणी द्वारा भक्ति,ज्ञान,वैराग्य की त्रिवेणी का प्रवाह कर भक्तो को निर्मल भवतारिणी कथा का रसपान कराएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से प्रारंभ होगी।
पावन प्रसंग पर 4 सितम्बर (बुधवार) को कलश यात्रा प्रातः 08 बजे गायत्री मंदिर,सीएसईबी चौक से प्रारंभ होकर कथा स्थल आशीर्वाद प्वाइंट टीपी नगर पहुंचेगी। इसी दिन महात्म्य कथा, श्री कुंती स्तुति, श्री भीष्म कथा. 5 सितम्बर को श्री सुकदेव आगमन, श्री कपिल अवतार, श्री शिव सती चरित्र.6 सितम्बर को अजामिल उपाख्यान, श्री नृसिंह अवतार की कथा होगी.7 सितम्बर को श्री वामन अवतार, श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्म येवम नंदोत्सव की कथा होगी. 8 सितम्बर को श्री कृष्ण बाल लीलाएं , श्री गोवर्धन पूजा तथा छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन रखा गया है.
9 सितम्बर को श्री रास पंचाध्यायी, गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण रूखमणी विवाह महोत्सव तथा 10 सितम्बर को श्री सुदामा चरित्र, श्री सुखदेव विदाई की प्रसंग कथा होगी. 11 सितम्बर 2024 को हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण होगा।
भंडारा 6 अक्टूबर (रविवार) दोपहर 1 बजे
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव में 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे भंडारा आशीर्वाद प्वाइंट टीपी नगर कोरबा में रखा गया है.
ये है आयोजक एवम व्यवस्थापक….
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजक एवम व्यवस्थापक मे.बनवारी लाल जयप्रकाश अग्रवाल (कोरबा), मे.बलराम राकेश कुमार अग्रवाल (कोरबा), मे. गौरीशंकर अशोक कुमार अग्रवाल (कोरबा), मे. बैजनाथ रजनीश कुमार अग्रवाल (कोरबा), मे. ओमप्रकाश मामनचंद अग्रवाल (कोरबा), मे. महेन्द्र कुमार भीम कुमार गुप्ता (कोरबा), मे. रामप्रताप ईश्वर कुमार अग्रवाल (कोरबा), मे.मोहनलाल नानकचंद अग्रवाल (कोरबा), मे.मुरारीलाल अशोक कुमार अग्रवाल (दिल्ली), मे.दुलीचंद जयनारायण गुप्ता (दिल्ली) है.