कनाडा : अगले पीएम के लिए भारतीय मूल के सांसदों का नाम प्रमुख दावेदारों में, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी

TTN Desk

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद अब इस पद के लिए तीन भारतीय मूल के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये तीनों नेता प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं. इस रेस में भारतीय मूल की अनीता आनंद और जॉर्ज चहल सबसे आगे दिख रहे हैं. इस रेस में क्रिस्टिया फ्रीलैंड भी हैं.गुरुवार को इन सबके बीच एक और भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने X पर पोस्ट कर ऐलान किया है कि वे पीएम का चुनाव लड़ने जा रहे है, देश को अभी एक मजबूत और साहसी नेतृत्व की जरूरत है।सांसद चंद्रा आर्य ने पिछले नवंबर में जब हिन्दू मंदिरों पर हमले और खालिस्तानी टकराव की स्थिति बनी थी तब हिन्दू पक्ष को ले कर काफी मुखर हुए थे।तब उन्होंने कहा था कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के अंदर खालिस्तान समर्थकों के एक समूह द्वारा हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने के बाद , कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने हिंसा की निंदा की और कहा कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के तहत चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है।
ट्रडो के बाद देश का अगला पीएम कौन होगा, ये तय करने की जिम्मेदारी भारतीय मूल के सचित मेहरा को दी गई है.

OO ये है कुछ महत्वपूर्ण बिंदु…

👉जॉर्ज चहल एक वकील और कम्युनिटी लीडर के तौर पर कैलगरी सिटी काउंसलर रूप में विभिन्न समितियों में काम किया है. चहल इसलिए भी चर्चाओं में बने हुए हैं क्योंकि वह बीते कुछ समय से ट्रूडो सरकार और खास कर पीएम ट्रूडो की नीतियों का विरोध करते रहे थे.

👉ट्रूडो सरकार में उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहीं क्रिस्टिया फ्रीलैंड को सबसे आगे माना जा रहा है.उनके पास जो अंतरराष्ट्रीय अनुभव के हिसाब से उन्हें पीएम पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

👉अनीता आनंद मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री हैं।बताया जा रहा है कि ट्रूडो सरकार में परिवहन मंत्री और आंतरिक व्यापार मंत्री अनीता आनंद पीएम पद की रेस में सबसे आगे दिख रही हैं. अनीता आनंद का भारत के तमिलनाडु और पंजाब से भी संबंध है. अनीता को राजनीति की काफी समझ है. ट्रूडो सरकार में रहते हुए अनीता ने कोविड काल में बेहतरीन काम किया था. उनके इस काम ने उस दौरान उनको काफी लोकप्रियता दिलाई थी. कनाडा में बसे भारतीय मूल के लोगों के बीच बीच भी अनीता आनंद की छवि काफी अच्छी है.

👉 भारतीय हिंदू आवाज बन कर उभरने के निरंतर प्रयास कर रहे सांसद चंद्र आर्य ने भी पीएम चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।