मथुरा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर एक टिप्पणी की थी जिसके बाद ब्रज में संत समाज में काफी आक्रोश व्याप्त था। श्रीजी राधारानी के अनुयायी संत प्रेमानंद ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी। शनिवार को प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और उन्होंने श्रीजी के मंदिर में राधारानी के दर्शन कर माफी मांगी। उन्होंने कहा- मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया। उन्होंने कहा- मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।
पिछले दिनों संतों ने महापंचायत कर उनके ब्रज चौरासी कोस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। शनिवार को करीब दो बजे प्रदीप मिश्रा राधारानी से माफी मांगने उनके मंदिर पहुंचे हैं।
कहा था बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है…
प्रदीप मिश्रा ये भी कहा था बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है। बरसाना में राधारानी के पिता की कचहरी लगती थी। जिसमें राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आती थीं। उनके इस कथन को लेकर ब्रज के साधु और संतों में आक्रोश पनपा था।