कटघोरा लिथियम ब्लॉक मिला माइकी साउथ इंडिया को : TTN BREAKING NEWS : MANOJ SHARMA

 

देश की पहली लिथियम खदान होगी कटघोरा में

नई दिल्लीl मनोज शर्मा।

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए रखा गया देश का पहला लिथियम ब्लॉक हासिल कर लिया है।यह जानकारी केंद्रीय कोयला एवम खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में दी। माईकी को कंपोजिट लाइसेंस मिला है। जिसमें वह लिथियम का पता भी लगाएगी और खनन भी करेगी।कंपनी ने रिजर्व प्राइस दो प्रतिशत रॉयल्टी के समक्ष 38 प्रतिशत अधिक अर्थात 76 प्रतिशत रॉयल्टी पर लिया है। माईकी साउथ इंडिया का मुख्यालय कोलकाता है और यह हार्ड कोल खनन का काम प्रमुखता से करती है।

 

वैसे तो देश में पहला लिथियम का भंडार कश्मीर के रियासी में मिला है।रियासी की बोली भी कटघोरा ब्लॉक के साथ लगी किंतु रियासी को कोई सक्षम बोलीदाता न मिलने के कारण उसकी बोली तब निरस्त कर दी गई,जिसे फिर नीलाम किया जाएगा।लिथियम के एक टन की कीमत 65 लाख रुपए से अधिक है और इसे सफेद सोना भी कहा जाता है।लिथियम का उपयोग मोबाइल,लैपटॉप, ई वाहन की बैटरी बनाने में प्रमुख रूप से किया जाता है।