TTN एक्सक्लूसिव : कटघोरा में सरकारी स्कूल का भवन दे दिया डीईओ ने सरस्वती शिशु मंदिर को,देखें आदेश की कॉपी

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने सरस्वती शिशु मंदिर कटघोरा के उस आवेदन पर अनुमति की मोहर लगा दी है,जिसमें कटघोरा स्थित बेसिक स्कूल के भवन को शिशु मंदिर ने अध्यापन कार्य के लिए मांगा था।यूं अपनी तरह का यह पहला मामला होगा जब इस तरह सरकारी स्कूल का भवन किसी निजी संस्था को उपयोग के लिए देने की स्वीकृति एक अधिकारी ने दे दी हो।

दरअसल यह सरकारी जमीन पर बना शासकीय स्कूल का भवन है।यहां पूर्व में बेसिक प्राथमिक शाला का संचालन होता था,जिसे अब नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में समायोजित कर के संचालन नवीन भवन में हो रहा है।डीईओ ने जो अनुमति आदेश जारी किया है उसमें लिखा है इसी कारण से वहां सरस्वती शिशु मंदिर संस्था को अस्थाई रूप से दिया जा रहा है।हां डीईओ ने इसमें लिखने को जरूर लिखा है कि यदि विभाग को उक्त भवन की आवश्यकता हुई तो शिशु मंदिर को भवन रिक्त कर वापस करना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी के एक आदेश ने कई सवालों और संशयों को जन्म दिया है। इस आदेश में कोई उल्लेख नहीं है कि विद्यालय का संचालन किन शर्तों और परिस्थितियों में किया जाएगा, सरकारी जमीन पर निर्मित सरकारी भवन का पुनर्निर्माण/नया निर्माण/जीर्णोद्धार आदि के कार्य किस तरह से होंगे, राशि कौन खर्च करेगा, इस पर किसका आधिपत्य होगा, आदि।

सरस्वती शिक्षा समिति, कटघोरा के अध्यक्ष ने 22 अक्टूबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उक्त भवन देने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर आनन फानन में अगले ही दिन 23 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने आदेश जारी कर दिया गया। जिससे लगता है कि भवन देने की पटकथा पहले ही तैयार कर ली गई थी।