कंगना ने बेचा 32 करोड़ में अपना बंगला,कभी चला था यहां बुलडोजर

मुंबई। भाजपा सांसद और बाॅलीवुड एक्टर कंगना रनौत, जो अब अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी से सभी का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस बीच कंगना ने अब अपना बंगला बेच दिया है, जो बांद्रा के पाली हिल के आलीशान इलाके में स्थित है। संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, बंगला ₹32 करोड़ में बेचा गया है। बंगला खरीदने वाली शख्स कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथिजा हैं, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं। यह बंगला हैदराबाद की एक कंपनी द्वारा खरीदा गया है।

इसी बंगले पर चला था बीएमसी का बुलडोजर

बंगला 285 स्क्वेयर मीटर में फैला है, जिसमें 3042 स्क्वेयर फीट का बंगला और 500 स्क्वेयर फीट का पार्किंग एरिया शामिल है। साल 2020 में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इस बंगले के कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण के आधार पर गिरा दिया था। 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर पर तोड़फोड़ का काम रोक दिया गया था। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन मई 2023 में उन्होंने यह याचिका वापस ले ली।

अभी है कंगना के प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस

कंगना इस बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस, मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर कर रही थीं।चर्चा है कि कंगना ने इस बंगले को 8 करोड़ रुपए के कम में बेचा है। प्रॉपर्टी मार्केट कंकटों के अनुसार, बंगले की कुल कीमत 40 करोड़ रुपए बताई गई थी, जबकि इसे 32 करोड़ रुपए में बेचा गया। इससे कंगना को 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।हालांकि कोई 7 साल पहले कंगना ने ये बंगला 20 करोड़ में खरीदा था यूं देखा जाय तो वो फायदे में ही रही है।कंगना के पास मुंबई में करोड़ों के तीन आलीशान फ्लैट भी है।