TTN Desk
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया है. तालिबान की ओर से दावा किया गया है कि पाकिस्तान के इस हमले में 15 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की आशंका है. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमल, पक्तिका पर रात में पाकिस्तान की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.
O परिवार के पांच लोगों की मौत
मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में एक ही परिवार के पांच लोगों की भी जान चली गई. जानकारी के मुताबिक ये हमला पाकिस्तानी तहरीक-ए-तालीबान के जो आतंकी अफगानिस्तान में छुपे हैं, उनको टारगेट करने के लिए किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में लामन सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया. इस हवाई हमले के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जै रही है.
O अफगानिस्तान ने की इस हमले की कड़ी निंदा
अफगानिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया. ज्यादातर पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे.मंत्रालय ने कहा, ‘अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात इसे सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और जबरदस्त आक्रामकता के खिलाफ एक क्रूर कृत्य मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है.’